
बारिश के बीच बीकानेर पुलिस का बड़ा खुलासा, स्कूल का प्रिंसिपल सहित अब तक 10 गिरफ्तार, जांच जारी






बारिश के बीच एसपी लगातार कर रही है मॉनिटरिंग
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बारिश के बीच बीकानेर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसओजी के इनपुट पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा के निर्देशन में एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में खुलासा ने एसपी प्रीतिचन्द्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एसओजी के इनपुट पर कार्यवाही की है। अब तक दस लोगों को राउंडअप किया है। यह दस लोग एक गैंग के रूप में काम कर रहे थे जिसमें एक कोचिंग संचालक से लेकर पेपर सॉल करने वाले युवक बैठे हुए थे। यह लोग पेपर सॉल करके आगे बता रहे थे। यह कहां-कहां बता रहे थे, यह जांच का विषय है।
मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित रामसहाय स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश राठौड़ को राउंडअप किया गया है। अभी इनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन केन्द्र क्षेत्र में पुलिस ने एक घर पर छापा मारा वहां से 10 लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। यह लोग एसआई भर्ती परीक्षा से जुडा गिरोह है। ता दें कि इस इन दिनों होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए प्रदेश में हर जगह ऐसे रैकेट सक्रिय हैं। जयपुर के भांकरोटा स्थित एक संस्थान पर एक रैकेट पकड़ा गया है।


