अलवर कांड में नाबालिग के पिता का बड़ा खुलासा

अलवर कांड में नाबालिग के पिता का बड़ा खुलासा

अलवर के तिजारा फाटक फ्लाई ओवर पर लहूलुहान मिली मूकबधिर नाबालिग से गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीड़ित के पिता ने सोमवार को पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- बेटी इशारों में बता रही है कि उसे पुलिया पर दो युवकों ने लाकर पटका था। अब तक पुलिस की जांच पर उनको भरोसा नहीं है। पुलिस प्रशासन उसके परिवार को दूसरे लाभ देकर मामले को दबाए रखना चाहता है। मैं न्याय की मांग करता हूं। नाबालिग के पिता के अनुसार, बेटी से रेप हुआ है। तभी तो वह इशारों में बता रही है कि दो युवकों ने उसे पुलिया पर लाकर पटका है। इससे ज्यादा व कुछ नहीं बता पा रही है। अधिक पूछने पर रोने लग जाती है। पिता ने अब तक की पुलिस जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस जांच पहले से ही स्पष्ट नहीं थी। पहले दिन एसपी ने रेप की आशंका जताई थी। 3 दिन बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इनकार कर दिया था। अब नाबालिग के पिता ही मीडिया को यह सब बताने आ गए। नाबालिग के पिता का भी यही कहना है कि एक्सीडेंट होता तो उसे कहीं दूसरी जगह भी चोट आती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |