सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला, लोगों को वीआईपी मूवमेंट पर लगने वाले जाम से मिलेगी राहत

सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला, लोगों को वीआईपी मूवमेंट पर लगने वाले जाम से मिलेगी राहत

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे। रेड सिग्नल होने पर उनका काफिला भी चौराहों पर आम पब्लिक की तरह रुकेगा। सीएम के इस फैसले से वीआईपी मूवमेंट पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। सीएम सहित अन्य वीआईपी के मूवमेंट के समय अक्सर जाम लगता था। ऐसे में गंभीर मरीजों को परेशानी होती है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को डीजीपी राजस्थान को फोन पर कहा कि उनके काफिले के सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका जाए। डीजीपी ने सीएम से मिले आदेश पर जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी दी। इस पर जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आज ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर प्लान बनाने के लिए कहा है। उम्मीद है कि गुरुवार से सीएम का काफिला आम लोगों की तरह चलेगा। हालांकि सुरक्षा के लिए लिहाज से सीएम की गाड़ी के चारों तरफ सिक्योरिटी वाले चलेंगे।

 

लोगों को ट्रैफिक से राहत देने के लिए सीएम ने किया फैसला

डीजीपी यूआर साहू के अनुसार उनके पास सीएम का फोन आया था कि उनके सिटी में चलने के दौरान लोगों को परेशानी होती हैं। कई बार देखा गया है कि लोग अधिकांश समय में ट्रैफिक में फंस जाते हैं, इसलिए इस तरह का प्लान बनाया जाए, जिससे की वह सड़क पर निकले तो लोगों को परेशानी ना हो। सीएम के पास जानकारी है कि उनके सिटी में निकलने के दौरान ट्रैफिक को रोक दिया जाता हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। कई बार एंबुलेंस के जाम में फंसने की फोटो पेपरों में छपती है, इस पर सीएम ने यह फैसला लिया है। डीजीपी के अनुसार सीएम की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी हमारी है। सीएम के काफिले में जो वाहन हैं और उन वाहनों पर जो पुलिस अधिकारी हैं, उनसे भी इस विषय में राय ली जाएगी। यह बात सही है कि राजस्थान में इस तरह का कल्चर नहीं हैं, लेकिन सीएम की मंशा आमजन को राहत देने की है तो इस पर काम होगा। सीएम के इस फैसले को लेकर इंटेलिजेंस एडीजी, जयपुर पुलिस कमिश्नर एक बार चर्चा कर लेंगे, जिसके बाद प्लान बनाया जाएगा। जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी दे दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |