बड़ा खतरा : बीकानेर में कोरोना के साथ अब तेज बुखार दे रहा है नया दर्द, पीबीएम के डॉक्टर्स ने दी यह सलाह

बड़ा खतरा : बीकानेर में कोरोना के साथ अब तेज बुखार दे रहा है नया दर्द, पीबीएम के डॉक्टर्स ने दी यह सलाह

– कोरोना के साथ अब डेंगू का अटैक, जानिए क्या है लक्षण
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना के मरीजों के साथ-साथ डेंगू बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को जिले में 229 पॉजीटिव आए। बीते कल 348 पॉजीटिव केस मिले। जबकि हकीकत में 400 से अधिक पॉजीटिव हर दिन आ रहे है। इस कहर के बीच अब हर दिन काफी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों से अधिक डेंगू के मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। जिले भर के सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज भर्ती हैं। पीबीएम अस्पताल में हर दिन 5-7 मरीज भर्ती हो रहे है। अब भी नियमित रूप से डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

तेज बुखार या हाथ-पांव में दर्द तो तुरंत डॉक्टर्स को दिखाएं : डॉ. विजय
पीबीएम के वरिष्ठ डॉक्टर विजय तुंदवाल के अनुसार डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर ठहरे हुए गंदे पानी में पनपता है। इस मच्छर से बचने के लिए घर के आसपास गंदे पानी को नहीं जमने दें। घर में भी ध्यान रखें पुराना पानी किसी बर्तन में भरा हुआ नहीं हो। पूरे घर की अच्छे से सफाई हो। पार्क या सार्वजनिक जगहों पर भी मच्छरों से बचने का प्रयास रहे। तुंदवाल ने बताया कि यथासंभव अपना शरीर कपड़ों से ढ़ककर रखें। सोते वक्त मच्छरदानी आदि का प्रयोग करें। अगर आपको तेज बुखार, हाथ-पांव दर्द जैसे लक्षण होने पर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स को दिखाएं।

इनका कहना है :
डेंगू बुखार होने पर मरीज के तेज बुखार आता है। हाथ-पैर भी दर्द होते है और पेट दर्द व उल्टी भी होती है। तीन चार दिन बाद में शरीर पर लाल चिकते होने लग जाते हैं। फिर प्लेटलेट्स भी नीचे चली जाती हैं। ऐसे लक्षण होने पर तुरंत प्रभाव से डॉक्टर्स को दिखाएं।
-डॉ लियाकत अली गौरी , पीबीएम अस्पताल के सीनियर प्रोफेसर मेडिसन

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |