
आरटीई नियमों में बड़ा बदलाव, अब केवल इन कक्षाओं में ही होगा एडमिशन, पढ़े खबर





आरटीई नियमों में बड़ा बदलाव, अब केवल इन कक्षाओं में ही होगा एडमिशन, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने आरटीई (नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश को सीमित करते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश केवल पीपी-3 (पूर्व-प्राथमिक कक्षा यूकेजी) और कक्षा 1 में ही दिए जा सकेंगे। पूर्व प्राथमिक स्तर की अन्य कक्षाओं (जैसे पीपी-1, पीपी-2) यानी एलकेजी और यूकेजी-2 में अब फीस पुनर्भरण नहीं किया जाएगा।
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) को निर्देश जारी कर कहा है कि अपने क्षेत्र के सभी निजी शिक्षण संस्थानों को सूचित करें कि वे केवल पीपी-3 और कक्षा-1 में ही आरटीई के तहत प्रवेश सुनिश्चित करें। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में पुनर्भरण की अनुमति नहीं है, इसे स्पष्ट रूप से समझाया जाए।

