पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, 14 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति,14 एएसआई बने एसआई

पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, 14 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति,14 एएसआई बने एसआई

 पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, 14 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति,14 एएसआई बने एसआई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस महकमें से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर आईजी ने आदेश जारी कर 14 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति के आदेश दिए है। जिसमें बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर,चुरू,हनुमानगढ़ जिलों से जुड़े पुलिसकर्मी भी शामिल है । आदेशों के अनुसार 14 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है। ये सभी पूर्व में एएसआई थे जिन्हें अब एसआई बनाया गया है। एएसआई से एसआई बने पुलिसकर्मियों में शिंभूदयाल,शिवरतनसिंह, रामकुमार, सुरेशकुमार, दरियासिंह, रामपाल, रामफूल मीणा,कोहर सिंह,राजेन्द्र प्रसाद स्वामी,चैनदान बीठू, राजसिंह,सुभाष,अशोक,मुंशी खां को एएसआई से एसआई बनाया गया है। इनमें से अशोककुमार-सुभाष-कोहर सिंह-शिवरतन को बीकानेर जिला आंवटित किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |