
बिग ब्रेकिंग: बीकानेर में दो हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार, बाहर से आई स्पेशल टीम ने की धरपकड़






बाहर से आई स्पेशल टीम ने बीकानेर पुलिस के सहयोग से की धरपकड़
2002 से प्रदेश पुलिस के लिए बना हुआ है सिरदर्द
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दो कुख्यात बदमाशों को पकड़ा है। बदमाश शक्तिसिंह व राहुल को खारा स्थित एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि शक्तिसिंह पर 25 हजार और राहुल पर 10 हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ था। कांस्टेबल रामकुमार की मुखबिरी से दोनों पकड़ में आए है। सरदार के बीजेपी नेता भीम सारण की हत्या के मामले में दोनों हार्डकोर अपराधी वांछित थे।


