शहर के मोहता सराय में दंपति को चाकू मारकर लाखों रूपये व आभूषण ले गये बदमाश

शहर के मोहता सराय में दंपति को चाकू मारकर लाखों रूपये व आभूषण ले गये बदमाश

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये है। मंगलवार रात्रि 12 बजे गंगाशहर थाना इलाके के मोहता सराय में एक घर में तीन व्यक्ति ने घुसकर पत्नी के गले में चाकू मारकर लाखों रूपये व गहने ले गये। मिली जानकारी के अनुसार मोहता सराय में रहने वाले पवन रामावत व उनकी पत्नी सुमन रामावत रहते हैं जिसके घर में देर रात को अचानक तीन युवक घर में घुसते ओर सुमन के गले व पेट में चाकू मारा बीच बचाव करने पति आया तो उसके साथ मारपीट की तथा उनके कानों में पहने सोने की बालियां तोड़कर कान को फ़ाड़ दिया। रात्रि को इस घटना के बाद मौहल्ले में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर शालिनी बजाज व एसपी भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। सुमन रामावत के चाकू लगने से ज्यादा गंभीर है उनको पीबीएम के सर्जरी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |