आरएलपी को बड़ा झटका, ये दो दिग्गज बीजेपी में शामिल, दोनों की पत्नियां है प्रधान

आरएलपी को बड़ा झटका, ये दो दिग्गज बीजेपी में शामिल, दोनों की पत्नियां है प्रधान

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर की खींवसर सीट पर आरएलपी को बड़ा झटका लगा है। आरएलपी नेता रेवंतराम डांगा और सरपंच संघ अध्यक्ष और भोजास सरपंच जगदीश बिडिय़ासर ने सोमवार को जयपुर भाजपा कार्यालय पहुंच कर भाजपा जॉइन कर ली। इस दौरान नागौर सीट प्रत्याशी ज्योति मिर्धा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर मौजूद रहे। रेवंतराम डांगा की पत्नी वर्तमान में मूंडवा से प्रधान है और वहीं जगदीश बिडिय़ासर की पत्नी खींवसर से प्रधान हैं। दो बड़े नेताओं के भाजपा में आने के बाद इस बार खींवसर सीट के लिए आरएलपी के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। जगदीश बिडिय़ासर भी पहले हनुमान बेनीवाल के साथी रहे हैं, काफी करीबी भी थे और ये अपने खींवसर क्षेत्र में एक बड़ी पकड़ भी रखते हैं। अब रेवंतराम डांगा के भाजपा में शामिल होने के बाद इस बार आरएलपी के लिए खींवसर सीट की राह आसान नहीं रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |