Gold Silver

बीकानेर कलक्टर को बड़ा झटका, करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने का सपना नहीं हो सका साकार !

– हाईकोर्ट ने फिर लगाई बीकानेर कलक्टर मेहता को फटकार, कहा- तुरन्त अतिक्रमण हटाओ
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर की बेशकीमती सरकारी जमीन चांदमल बाग पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने के प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट ने बीकानेर कलक्टर नमित मेहता को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पानी की निकासी वापिस पहले जैसी सही सुचारू कीजिए और अतिक्रमण को भी तुरन्त हटाइए।
इस प्रकरण को लेकर अधिवक्ता गोवर्धनसिंह ने कलक्टर नमित मेहता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शह पर बेशकीमती सरकारी जमीन चांदमल बाग पर भूमाफियों पर कब्जा हो गया था। हाईकोर्ट ने भूमाफियाओं के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया और स्पष्ट आदेश दिया कि तुरन्त अतिक्रमण को हटाओ। साथ ही अधिवक्ता गोवर्धन सिंह ने कलक्टर मेहता पर आरोप लगाया कि वह बुला-बुलाकर खुद का सम्मान करवाते हैं और कुछ पत्रकारों को खुश रखतें है।

यह है पूरा मामला
सुजानदेसर क्षेत्र का चांदमल बाग और आसपास का 120 बीघा एरिया। आबादी 59 हजार है। घर-आंगन का सपना सजाने वाले करीब 10 हजार से अधिक परिवार कई सालों से नरक में जी रहे है। वजह यह कि आधे शहर का गंदा पानी इस एरिया में इकट्टा होता है। लेकिन कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की वजह से घर के घर पानी में डूब गए। कुछ जमींदोज भी हो गए। सैकड़ों घर पानी से घिर गए। चॉदमल बाग क्षेत्र में अतिक्रमण कर बहाव क्षेत्र को भूमाफिया बाधित करने में तुले है। इसके अलावा करीब 15-20 बीघा भूमि व रिफाय आम कुंआ पर भूमाफिया कब्जा करके आगे बेचकर राज्य सरकार को अरबो करोड़ों रूपए का नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। जबकि उपरोक्त भूमि सार्वजनिक कुंआ व माली समाज की व यूआईटी की है। इन भूमाफियाओं से बीघा सरकारी भूमि का कब्जा छुड़वाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए। हैरान करने वाली बात तो यह है कि भूमाफियों ने अफसरों से सॉंठगांठ कर ली। इस सांठगांठ के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके चलते सुभाष स्वामी व अन्य की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश की गई।

Join Whatsapp 26