
पालिका चुनाव से पहले बड़ा धमाका,कार में मिले इतने लाख





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगले सप्ताह होने वाले जिले की तीन पालिकाओं के चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसके चलते बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की है। जिले की श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की इस कार्यवाही में नकदी के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पालिका चुनाव को देखते हुए नाकाबंदी की गई थी और इसी दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें सवार लोगो के पास 39.50 लाख रुपए मिले। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने पर उनसे पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नही दे पाए। इस पर 39.50 लाख रुपये जब्त कर लिए गए हैं। कार में सवार दोनो युवकों से पूछताछ की जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |