Gold Silver

निगम के बजट से पहले सफाईकर्मियों के लिए बडी घोषणा

बीकानेर। पिछले बजट बैठक में सफाई कार्मिक और पार्षदाें काे आरक्षित दर पर भूखंड देने का वादा करने वाली मेयर ने 12 फरवरी काे प्रस्तावित बैठक से पहले 58 सफाई कार्मिकाें काे भूखंड देने का निर्णय किया। जवाहर स्कूल के पास निगम की जमीन पर नवल विहार काॅलाेनी बसाई जाएगी। पार्षदाें काे भूखंड देने से सरकार ने इनकार कर दिया।

 वरिष्ठ नियाेजन विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद निगम ने लेआउट प्लान कमेटी की बैठक में लाकर स्वीकृत कर दिया। साेमवार काे नवल जयंती के माैके पर इसका ऐलान किया। इस आवासीय योजना में 107 भूखंड प्रस्तावित है। जिसमें 98 आवासीय, 2 संस्थागत भूखंड व 7 दुकानें शामिल है। निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों को आरक्षित दरों पर 58 भूखंड आरक्षित किए गए हैं।

इनमें 15X30 के 16 तथा 16.6X35 के 42 भूखंड शामिल है। भूखंडों से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। पहली बार सफाई कार्मिकाें काे भूखंड मिलेंगे। याेजना के तहत पार्षदाें काे भी भूखंड देने के प्रस्ताव थे लेकिन सरकार से इनकार के बाद वापस विचार करने के लिए पत्र लिखा गया। जवाब आने तक 28 भूखंड पार्षदों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

सफाई कर्मियाें के अलावा कुल 21 भूखंडों का भी आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा। जिसमें 12 आवासीय, 2 बड़े भूखंड संस्थागत तथा 7 दुकानें शामिल है। निगम का दावा है कि इस याेजना से आठ से नाै कराेड़ की आय हाेने की संभावना है। सफाई कर्मियाें से दाे और अन्य भूखंडाें से चार कराेड़ की आय प्रस्तावित है। इसके अलावा दुकानें से भी आय हाेगी।

Join Whatsapp 26