कोतवाली पुलिस की जुए पर की बड़ी कार्यवाही

कोतवाली पुलिस की जुए पर की बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर खेल रहे जुए पर कार्यवाही करते हुए 14 जनों को पकड़ा है। कोतवाल थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी हिजड़ो की हवेली रोड़ छिपों का मौहल्ले के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग दिनभर जुए खेलते है इस पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन पर कार्यवाही की जि पर मौके से रमेश पुत्र जगदीश ,मुरली मनोहर,गणेश, जबर अली, इमरान,सलीम, इरफान,अजरुरदीन,कयुम, सत्यनारायण, मुकेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल, राजू पुत्र धनाराम देवड़ा, प्रेम पुत्र सुंदर लाल, वशिद पुत्र छोटू खा को पुलिस ने मौके से पकड़ा और इनके कब्जे से 24740 रुपये नगद व ताश की जोड़ी बरामद की है। मामला की जाच शिव कुमार हैड कांनि कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |