
पुलिस की बड़ी कार्यवाही आखिर में सूने मकानों में घुसकर चोरी करने के मामले में 3 जनों को दबोचा






बीकानेर। नोखा पुलिस ने सूने व बंद मकानों में रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली चोर गैंग के तीन साथियों को गिरफ्तार किया।तीन चोरों को किया गिरफ्तारसीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गत दिनों शिक्षक नवनीत वर्मा के घर में लाखों रुपए की चोरी की वारदात घटित होने के बाद पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान की और तकनीकी संसाधनों की सहायता से तीन चोरों को पकडक़र पूछताछ की, तो उनके शातिर चोर होने और गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना सामने आया। इस पर आरोपियों से चोर गैंग में शामिल अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी तलाश करते हुए तीन चोरों को और गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बाइक भी की बरामद
चोर गैंग में शामिल आरोपी गजनेर निवासी मामराज उर्फ मामला पुत्र डूंगरराम भार्गव, टालनियाऊ नागौर निवासी प्रेम उर्फ ओमप्रकाश बिकुनिया पुत्र मोटाराम और चांडासार निवासी सन्नी पुत्र रामलाल नायक को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगा रही है।
दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर भेजा जेल
वहीं पुलिस चोर गैंग के तीन शातिर चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस अभी तक चोर गैंग के छह शातिर चोर व सामान खरीदने वाले दो आरोपियों सहित आठ जनों को गिरफ्तार कर चुकी है।


