
पुलिस की बड़ी कार्यवाही, घर में बैठकर डकैती की योजना बना रहे कुख्यात गैंग के बदमाशों को दबोचा






बीकानेर। बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जेएनवीसी थाना क्षेत्र के एक घर में बैठकर डकैती की योजना बना रहे 6-7 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात एडिनशल एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी एक गैंग से जुडे बताए जा रहे है। जानकारी मिली है कि सभी जने बीकानेर के रिड़मलसर गांव के एक मकान में छिप कर बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इनको दबोचा है।


