
माप-बाट विभाग की बड़ी कार्रवाई, सोना-चांदी तोलने वाले फर्जी कांटे हुए जब्त






बीकानेर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विधिक माप विज्ञान अधिकारी, बीकानेर गोकुल चन्द मीणा द्वारा बाट माप डीलरों के संस्थान मैसर्स सोनी एजेंसी गंगाशहर एवं मैसर्स श्री हरि इंस्ट्रूमेंटए मोहित ट्रेडिंग कम्पनी फ ड़ बाजार का निरीक्षण किया गया। मेसर्स श्री हरि इंस्टूमेंट पर विभिन्न कम्पनियों के 23 इलेक्ट्रॉनिक कांटे असत्यापित पाए गए जिन्हें जब्त कर फ र्म के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत केस दर्ज किया गया है।


