सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 जुआरियों से लाखों रुपये बरामद किये

सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 जुआरियों से लाखों रुपये बरामद किये

श्रीगंगानगर। सदर पुलिस ने तीन पुली स्थित बसंत विहार कॉलोनी में एक मकान में दबिश देकर 12 लोगों को ताश के पत्तों पर दांव लगाते गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 2 लाख 38 हजार रुपए नकदी भी बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में अदालत में इस्तगासा दायर किया जाएगा। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थाना के कांस्टेबल राधेश्याम और दीपक को मुखबिर से सूचना मिली कि बसंत विहार के मकान नंबर 114 में कई सारे लोग अवैध गतिविधि कर रहे हैं। इस पर थाना से एसआई बलवंतकुमार, एएसआई कृष्णचंद्र, रामजीलाल, कांस्टेबल राधेश्याम व दीपक की टीम ने उक्त मकान में दबिश दी।
मकान मालिक भारतीश अरोड़ा को ताश के पत्तों पर दांव लगाते पकड़ा। उसके साथ हनुमानगढ़ टाउन की अंबेडकर कॉलोनी निवासी कैलाश भाट, सादुलशहर के वार्ड 4 निवासी शंकरराम वर्मा, हनुमानगढ़ जंक्शन में सूरतगढ़ रोड स्थित अंबे वैली निवासी राकेश कुमार अरोड़ा, सादुलशहर रोड पर संगरिया तहसील के किशनपुरा उतरादा निवासी लालचंद जाट, चौटाला में पोस्ट ऑफिस के निकट निवासी इंद्रपाल मिरासी, खालसानगर के मकान के 12 निवासी अंकुर अरोड़ा, सादुलशहर थाना क्षेत्र के मन्नीनीवाली गांव निवासी कालूराम ब्राह्मण, चौटाला गांव के कांकरिया बास निवासी विनोद कुमार अरोड़ा, सेतिया कॉलोनी की गली नंबर पांच निवासी सुशील कुमार अरोड़ा, बीएसएफ रोड पर भगतसिंह कॉलोनी निवासी मोनू कायस्थ व श्रीविजयनगर के वार्ड 18 तथा हाल मानसरोवर कॉलोनी गली नंबर एक के मकान नंबर 20 निवासी दीपक ब्राह्मण ताश के पत्तों पर दांव लगाते पकड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |