पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार संदिग्धों को पकड़ा कब्जे से पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद

पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार संदिग्धों को पकड़ा कब्जे से पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद

बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर सेक्टर के अधीन अनूपगढ़ क्षेत्र में को एक कार में सवार चार जनों को सीमा सुरक्षा बल और पुलिस की टीम ने पकड़ा। चारों को संदिग्ध मानकर तलाशी लेने पर उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड मिला। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों ने देर रात तक पकड़े गए लोग से पूछताछ की। इनमें एक श्रीगंगानगर जिले के समेजाकोठी कोठी क्षेत्र का है। जुकाम पर मादक पदार्थ तस्करी के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में आए होने का संदेह भी जताया जा रहा है। अनूपगढ़ पुलिस के अनुसार मुख्य बाजार में अलग-अलग जगह से चार संदिग्ध युवकों को काबू किया गया है। इनकी कार्बी थाने लाकर तलाशी ली गई।बीएसएफ और अन्य एजेंसियों के साथ पुलिस अधिकारी युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। इनकी कार भी थाने लाकर तलाशी ली गई। बीएसएफ और अन्य एजेंसियों के साथ पुलिस अधिकारी युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। कार से एक पाकिस्तानी सिम मिलने से संदेह गहरा गया है। आशंका जताई जा रही है कि चारों संदीप को मादक पदार्थ की खरीद- फरोख्त करने के संदेह में थाने लाया गया। इनसे जांच के बाद किसी बड़े मादक पदार्थ तस्करी के मामले का खुलासा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |