पुलिस की बड़ी कार्यवाही तीन देशी पिस्टल के साथ घूम रहे युवक को दबोचा - Khulasa Online पुलिस की बड़ी कार्यवाही तीन देशी पिस्टल के साथ घूम रहे युवक को दबोचा - Khulasa Online

पुलिस की बड़ी कार्यवाही तीन देशी पिस्टल के साथ घूम रहे युवक को दबोचा

बीकानेर। बीकानेर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लंबे-चौड़े अभियान के बाद भी बीकानेर में हत्या और लूट पर रोक नहीं लग पा रही है। बीकानेर की बीछवाल पुलिस ने एक साथ तीन देशी पिस्टल बरामद किए हैं और तीनों एक ही युवक के पास थे।
पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम को पिछले दिनों सूचना मिली थी कि रासीसर नोखा के युवक रामस्वरूप बिश्नोई के पास हथियार हैं। पुलिस ने कुछ दिन उस पर निगरानी रखी। इस दौरान वो बीछवाल पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के होश उस समय उड़ गए, जब उसकी निशानदेही पर एक के बाद एक करके तीन देशी पिस्टल बरामद हो गए। अभी कुछ और हथियार उससे मिलने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही पुलिस ये पता कर रही है कि इतने हथियार उसके पास कहां से आए? पुलिस उस गैंग का पता लगाने में जुटी है जो बीकानेर में हथियारों की सप्लाई कर रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश के निर्देशन में बीकानेर में हर महीने दस से पंद्रह हथियार जब्त हो रहे हैं। इसके बाद भी अपराधियों में भय नहीं है। कुछ युवक तो अपने साथ हथियार लेकर चल रहे हैं। गाडिय़ों में भी हथियार रखे जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान भी चलाया लेकिन अपराध रोकने में कोई सफलता नहीं मिल रही।
अवैध हथियार जब्त करने वाली टीम में बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी लगे हुए थे। डीएसटी प्रभारी मनोज शर्मा, एएसआई रामकरण्रा सिंह, हेड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह,कानदान, दीपक यादव, लखविन्द्र सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार सुर्य प्रकाश आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26