नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: चाबी ठीक करने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चढ़ा पु़लिस के हत्थे

नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: चाबी ठीक करने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चढ़ा पु़लिस के हत्थे

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के नयाशहर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चाबी ठीक करने के बहाने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को नयाशहर थाने में रचना पत्नी विक्रम वाल्मिकी ने एक पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे पति की बाइक की चाबी लिये दो सरदार आये उन्होंने मुझसे कोई दूसरी चाबी मांगी मैने अपनी अलमारी की चाबी दी उसको खराब करके चाबी अलमारी की वापिस दे दी मैने जब चाबी खराब होने का कहा तो वह चाबी चैक करने अंदर आया और अलमारी के लॉकर से मेरे सोने के आभूषण व चांदी का सामान चोरी कर ले गये। इस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इस मामले में आरोपनी सतनामसिंह पुत्र गुरमीतसिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी जीतसिंह पुत्र इन्द्रसिंह के खिलाफ अनुसंधान जारी था । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्र के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें गोविन्द सिंह के नेतृत्व में काम करते हुए आरोपी जीतसिंह पुत्र इन्द्रसिंह गुलाब सिंह सिकलीगर सिख उम्र 35 साल निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |