नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अलग अलग अपराधों में करीब 9 जनों को एक साथ दबोचा

नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अलग अलग अपराधों में करीब 9 जनों को एक साथ दबोचा

बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने चोरी, नकबजनी, मारपीट एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अलग-अलग मामलों में  ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियां को गिरफ्ताया किया है जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
नयाशहर एसएचओ ने बताया कि एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारी के घर के ताले तोडक़र नकबजनी करने के मामले में एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया है। 50 हजार के इलेक्ट्रोनिक्स के सामान बरामद किए गए हैं। लोहे का खोखा जलाने एवं सामान बेचने के मामले में रामपुरा बस्ती निवासी आकाश कण्डारा पुत्र गोपाल वाल्मीकि एवं बसंत कुमार पुत्र शेर सिंह वालमीकि को गिरफ्तार किया गया है। थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक बुजुर्ग ने असगर अली ने बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने पर सर्वोदय बस्ती निवासी कालू खान पुत्र स्व. सुलेमान खान एवं सर्वोदय बस्ती हिरणबाजों की मस्जिद के पास रहने वाले अब्दुल सत्तार पुत्र स्व सुलेमान खान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में लूणकरनसर भाटों का बास हाल नयाशहर भाटों का बास निवासी नरङ्क्षसहराम पुत्र गंगाराम भाट, वार्ड नंबर सात नयाशहर निवासी अर्जुन पुत्र नरसीराम भाट, विकास पुत्र किशनलाल राव भाट किशनलाल पुत्र सुलतानाराम, नत्थूसर गेट के बाहर भाटों का बास निवासी रिकू राव पुत्र मुरली राव भाट को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सेवड़ा मन्दिर में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
बज्जू. सेवड़ा गांव के केर डूंगर माताजी मन्दिर से दानपात्र उठाकर ले जाने वाले आरोपियों को बज्जू पुलिस ने नोख से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भूपङ्क्षसह सारण ने बताया कि तीन दिन पूर्व सेवड़ा के केर डूंगर माताजी मन्दिर से अज्ञात चोरों द्वारा दान पत्र उठाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। मामले में पुलिस ने आरोपी सलीम खां पुत्र भावु खां व शेर मोहम्मद पुत्र सफी खां निवासी छायण जैसलमेर को नोख से मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। बुधवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। दोनों आरोपी चोरी व नकबजन के आदतन अपराधी है । विदित रहे कि 8 मई को बज्जू थाना में सेवड़ा के जेठूङ्क्षसह ने मामला दर्ज करवाया था कि 6 मई की रात्रि को केर डूंगर माता जी मन्दिर से अज्ञात चोर मन्दिर में रखा दानपात्र उठाकर ले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |