
नाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा मे शराब जब्त की






बीकानेर। जिले के नाल पुलिस ने देर रात कार्यवाही करते हुए शराब के 163 कार्टन सहित एक जने को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त टीम को सूचना मिली कि एक पिकअप में भरकर अवैध शराब जा रही है। इस पर टीम ने एक पिकअप को रुकवाया और तलाशी ली तो उसमें करीब 163 कार्टून शराब के मिले। पुलिस ने पिकअप सहित शराब को जब्त कर ली है।


