
अपराधियों के खिलाफ कोटगेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हिस्ट्रीशीटर सहित पांच को दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर प्रदेश में पुलिस एक्शन मोड़ में है और अपराधियों के खिलाफ तोबड़तोड़ कार्रवाईयां की जा रही है। बीकानेर पुलिस ने आज दिन में भी प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से कई गैंग के गुर्गो के खिलाफ कार्रवाई का पटाक्षेप किया था। जिसके बाद आज कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोटगेट पुलिस ने थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चौतीना कुआ निवासी मनमोहन उर्फ मोनू मोदी और चौतीना कुंआ निवासी मनीष पंवार को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने और उनके महिमंडन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फड़बाजार निवासी समीर,बड़ी जस्सोलाई निवासी अल्ताफ और कार्तिक जनागल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सात सालों से फरार चल रहे केजी कॉम्पलेक्स के पास रहने वाले मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया है।


