Gold Silver

जिला पुलिस की बडी कार्रवाई तीन अपराधियों को दबोचा

नोखा पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार:फरार अपराधियों की धरपकड के लिए चलाया विशेष अभियान, आरोपियों से पूछताछ जार

बीकानेर।ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत नोखा पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना स्तर पर फरार टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत हत्या के प्रयास मामले में 5 माह से फरार आरोपी बीकासर निवासी भोमाराम जाट को उनके बीकासर स्थित निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि थाना स्तर पर पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे फरार अपराधियों की धरपकड हेतु 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिसमें दुर्गापुरा जैसलसर निवासी दानाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे आरोपी रामेश्वरलाल बिश्नोई को बालिका से छेडछाड़ के प्रयास में गिरफ्तार किया। इस दौरान कार्रवाई में नोखा पुलिस थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एएसआई राजूराम, एएसआई सुरेश, कानि हरिनाथ, महिला कानि संजू, कानि राजेश शामिल रहे।

Join Whatsapp 26