Gold Silver

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पत्नी के प्रेमी ने उसके दोस्त संग मिलकर की पति की हत्या, खबर पढक़र कांप जाएगी आपकी रूंह

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ सीकर। बीकानेर से लापता युवक का शव हमीरपुरा गांव के पास कुएं में मिला है। अवैध संबंध में कारण युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है। बीकानेर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को कुएं से निकलवाकर शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले में लक्ष्मणगढ़ थाना इलाका क्षेत्र के दो युवकों को हिरासत में लिया है।

31 मई को कानासर रोड़ निवासी 53 वर्षीय भंवरनाथ पुत्र प्रह्लाद नाथ ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में अपने 22 वर्षीय पुत्र बीरबलनाथ की गुमशुदगी लिखवाई थी। पिता ने बताया कि उसका पुत्र शादीशुदा है। वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ जयपुर रोड़ स्थित एक मकान में किराए पर रहता है। बीरबल दिहाड़ी मजदूर है। वह 11 मार्च के बाद उनसे मिला नहीं है।‌ इस पर जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने एचसी रामफल को जांच सौंपी। प्राथमिक जांच में गुमशुदा की पत्नी सोनू देवी व बच्चों से जानकारी जुटाने की कोशिश की गई मगर कोई सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान पुलिस को सोनू देवी के बयानों पर शक हुआ।इस पर आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रीति चंद्रा ने एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निकट सुपरविजन में व सीओ सदर आरपीएस पवन भदौरिया के निर्देशन व सीआई अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सोनू देवी से बार बार पूछताछ की। आस पड़ौस, बीरबल के मिलने वालों से भी पूछताछ की। सोनू देवी पति की गुमशुदगी के बाद से ही अपने पीहर सूरतगढ़ रह रही थी। किराए के मकान को सूचना छोड़कर पीहर रहना शक का कारण बना। पुलिस पूछताछ करने सूरतगढ़ भी गई। सोनू देवी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी। उसने कहा कि बीरबल 14 मार्च के बाद बीकानेर वापिस आया। जबकि 13 मार्च के बाद बीरबल का फोन बंद ही आ रहा था। वहीं पुलिस ने जब उसके घर आने जाने वालों से संबंधों के बारे में सोनू देवी से पूछताछ की तो पवन कुमार के बारे में वह सही जवाब नहीं दे पा रही थी। पवन और सोनू देवी की कॉल डिटेल निकाली गई तो अवैध संबंधों की बात और पुष्प हो गई। पुलिस को जानकारी मिली कि कटेवा सीकर निवासी पवन कुमार पुत्र गोवर्धनराम प्याज सप्लाई के लिए बीकानेर आता था। पिछले साल ही उसकी बीरबल से दोस्ती हो गई। बीरबल प्याज सप्लाई में पवन की मदद करता था, इसलिए दोस्ती इतनी गहरी हुई कि घर आना जाना शुरू हो गया। बीरबल की पीठ पीछे उसकी पत्नी सोनू देवी व दोस्त पवन में अवैध संबंध होने लगे। दोनों एक दूसरे को अवैध प्रेम करने लगे। इस पर सोनू देवी से फिर पूछताछ की गई तो अवैध संबंधों की बात की पुष्टि होने लगी। पुलिस ने पवन कुमार को उठाया, पूछताछ की तो आरोपी ने सब सच उगल दिया। उसने बताया कि सोनू देवी व उसके बीच में बीरबल आ रहा था। दोनों ने बीरबल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 13 मार्च को वह बीकानेर आया तथा बीरबल को लक्ष्मणगढ़ ले गया। उसके घरवालों को कहा कि तीन दिन के लिए बाहर जा रहे हैं। वह बीरबल को विश्वास में लेकर लक्ष्मणगढ़ ले गया। आरोपी ने लक्ष्मणगढ़ में अपने दोस्त दांतुजला सीकर निवासी राकेश पुत्र मोहन सिंह के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गए थे, जहां रॉड से बीरबल की कनपटी पर वार किया। उसके बाद शव को तीन सौ फीट गहरे कुंए में फेंक दिया। पुलिस आरोपी पवन को लक्ष्मणगढ़ में घटनास्थल पर ले गई। मौके पर उसने वह कुंआ बताया जिसके अंदर शव फेंका था। पुलिस टीमों ने अंदर खोज की तो कंकाल ही मिला। कंकाल रूपी शव को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में रखवाया गया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
आरोपी पवन कुमार व राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस शनिवार को मृतक बीरबल की पत्नी को भी गिरफ्तार करेगी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनूदेवी भी थी। तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सीओ पवन भदौरिया के निर्देशन व सीआई अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उनि आनंद मिश्रा, उनि सुषमा, एचसी रामफल, एचसी साइबर सैल दीपक यादव, एचसी रोहिताश भारी, एचसी विनोद कुमार, साइबर सैल कांस्टेबल दलीप सिंह, कांस्टेबल वासुदेव विशेष टीम, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, रघुवीर दान, कृष्ण कुमार, राकेश, कपिल, धर्मेंद्र, महिला कांस्टेबल मनीषा व मुकेश शामिल रही। वहीं।एचसी रामफल, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, साइबर सैल हैड कांस्टेबल दीपक यादव व दलीप सिंह इस कार्रवाई के हीरो रहे।

Join Whatsapp 26