
अवैध शराब पर बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब से भरा ट्रक पकड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की महाजन पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां अवैध शराब की तस्करी कर रहे ट्रक को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में शराब की 552 पेटियां व 24 अदे भरे हुए थे। इन पेटियों को पशु आहार के नीचे छुपाया हुआ था ताकि किसी को शक नहीं हो। यह शराब भरा ट्रक सांचौर ले जाया जा रहा था। लेकिन महाजन पुलिस ने बीच रास्ते में ही पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस शराब की बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।


