
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: स्टेट इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही





बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: स्टेट इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही
बीकानरे। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही कर 1100 लीटर घी को सीज किया है। जानकारी के अनुसार स्टेट इंटेलिजेंस की सूचना पर बीकानेर एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में कार्यवाही करते हुए सिद्धि ब्रांड का करीब 1100 लीटर एकबारगी सीज किया गया है। मौके पर गंगाशहर एसएचओ समर वीर खाद्य विभाग की टीम है।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभी अभी कोयला गली स्थित आशीष मोहनलाल फर्म पर कार्रवाई की है। यहां ज्ञान नाम के घी की सैंपलिंग की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रजापत के अनुसार यहां 15 किलो के 290 टिन घी मिला है। ज्ञान नाम यह ब्रांड गुजरात से आता है। वहीं दूसरी कार्रवाई गंगाशहर की घड़सीसर रोड़ पर की जा रही है। यहां मोहन टावर के पास स्थित एक गोदाम में नकली घी होने की सूचना एसपी बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर को मिली बताते हैं। बीती रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची मगर गोदाम बंद था। यह घी मुकेश विश्नोई नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। आज जब मालिक नहीं पहुंचा तो पुलिस ने घरवालों पर दबाव बनाया, जिसके बाद अब गोदाम खोला जा रहा है। यह घी हरियाणा से लाया जा रहा है।


