बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चालीस लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चालीस लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बीछवाल थाना पुलिस ने पंजाब से गुजरात सप्लाई के लिए ले जाई जा रहे अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक की एस्कॉर्टिंग करते हुए ब्रेजा कार चालकों को भी गिरफ्तार किया है। बीछवाल पुलिस ने नाकाबंदी कर 510 कार्टन विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की है। बीछवाल सी आई महेंद्र दत्त के अनुसार गंगानगर जैसलमेर बायपास तिराहा के पास एक ट्रक को रुकवाया गया। शक होने पर तलाशी लेने पर ट्रक के ऊपरी हिस्से में लकड़ी के बुरादे की गिट्टी भरी हुई थी संदिग्ध लगने पर सघनता से ट्रक की तलाशी गई। तलाशी के दौरान ट्रक के निचले हिस्से में पार्टीशन के अंदर विभिन्न ब्रांड की 510 कार्टन अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। बाजार में जप्त की हुई शराब की कीमत लगभग चालीस लाख रुपए की बताई जा रही है। अवैध शराब के परिवहन के आरोप में ट्रक चालक लक्ष्मण राम निवासी सुरपुरा ट्रक को एस्कॉर्ट करते हुए बरसिंगसर निवासी हेतराम बीकानेर के पवनपुरी गांधी कॉलोनी निवासी शंकरलाल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |