बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करोड़ों रुपयें का अवैध डोडा पोस्त बरामद पकड़ा

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करोड़ों रुपयें का अवैध डोडा पोस्त बरामद पकड़ा

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से बीकानेर आ रहा एक करोड़ का अवैध डोडा-पोस्त से भरा ट्रक पकड़ चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी डोडा से भरा ट्रक देने वालों को नहीं जानता। उसको कहा गया कि यह ट्रक बीकानेर में किसी व्यक्ति को देना है। हाल फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। दरअसल, यह कार्रवाई जामसर थाना पुलिस ने की है। शनिवार अलसुबह जामसर सीआइ इन्द्र कुमार व हवलदार विनोद भांभू को अवैध डोडा-पोस्त से भरा ट्रक बम्बलू-कतरियासर मार्ग से जामसर की तरफ आने की सूचना मिली तब पुलिस टीम ने डांडुसर नहर पुलिया के पास नाकाबंदी की। तभी एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली तो तिरपाल के नीचे बोरे थे, जिनमें डोडा-पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक चालक जोधपुर के हेमनगर निवासी रमेश बेनीवाल पुत्र ओमाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |