
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 9 लाख 40 हजार सहित चार बदमाशों को दबोचा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना पुलिस थाने ने आज नाकाबंदी करते हुए बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन बदमाशों से 9 लाख 40 हजार रुपए नकदी जब्त किए है। चारों को रामदेवरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रामदेवरा में बस जलायी थी। इसी मामले में चारों फरार चल रहे थे। छत्तरगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ संदीप पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर की रामदेवरा पुलिस से सूचना मिली कि सूरतगढ़ से छत्तरगढ़ की ओर गाड़ी नंबर आरजे19 30सी1135 आ रही है। सूचना मिलने पर छत्तरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ी रुकवाई, जिसमें चार मुल्जिम मिल गए। आरोपियों के नाम राजू, अशोक, शिवप्रकाश व शिवप्रताप बताए जा रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |