Gold Silver

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, वकील व बाबू 400 रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप

बीकानेर. श्रीगंगानगर एसीबी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। श्रीकरणपुर एडीजे कोर्ट का फ ौजदारी बाबू हेमंत ट्रेप, वकील रोशन लाल से 400 रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया। साक्ष्य अभिलेखन मान देने से कमीशन के रूप में रिश्वत ली थी। एसीबी डीएसपी वेदप्रकाश लखटोलिया की टीम ने कार्यवाही की।

Join Whatsapp 26