
प्रदेश में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कुलपति को पांच लाख की रिश्वत लेते पकड़ा






जयपुर. एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने कोटा टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर रामवतार गुप्ता को घूस लेते अरेस्ट किया है। रामवतार गुप्ता निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की सीट्स बढ़ाने की एवज में 10 लाख रुपये की घूस मांग रहा था। आज जयपुर के एक सरकारी गेस्ट हाउस में जयपुर एसीबी ने रामवतार को घुस लेते पकड़ा।
सरकारी गेस्ट हाउस में तलाशी के दौरान नकद 21 लाख रुपये मिले हैं। वीसी के जयपुर स्थित आवासए कोटा स्थित सरकारी आवास पर भी एसीबी ने सर्च शुरू कर दिया है। परिवादी ने राजस्थान एसीबी की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर शिकायत कार्रवाई के लिए दी थी। डीजी एसीबी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन कार्रवाई को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि राजस्थान के 300 कॉलेज इस यूनिवर्सिटी के अंडर में आते हैं।


