
बीकानेर में बड़ी कार्यवाही, ज्वैलरी से भरा बैग मिला, दो बदमाश पकड़े गए, एक भागा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा है। साथ ही इनके कब्जे से 65 हजार रुपए और ज्वैलरी से भरा बैग भी जब्त किया है। बताया जाता है कि ं मौजूद आरपीएफ टीम ने दो बदमाशों को दबोच लिया और एक बदमाश भाग गया।
इन दोनों बीकानेर जीआरपी के सुपुर्द किया गया है, जहां से इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस इनका रिमांड लेकर पूछताछ कर सकती है। दरअसल, एक साथी जो भागा है, उसे पकडऩे का प्रयास हो रहा है। साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों में भी चोरी खुलने की उम्मीद की जा रही है।
यह है पूरा मामला
जीआरपी सब इंस्पेक्टर राजाराम लेघा ने बताया कि शाम चार बजे नोखा रेलवे स्टेशन पर पहुंची मदुरई-कोटा ट्रेन में यात्रियों ने तीन युवकों की हरकतों को देखते हुए चोर होने का शक हुआ। इस पर ये तीनों बदमाश ट्रेन से उतरकर भागने लगे। तब वहां मौजूद आरपीएफ टीम ने दो बदमाशों को दबोच लिया और एक बदमाश भाग गया। लेघा के अनुसार पकड़े दो बदमाश केथल व हांसी के रहने वाले है। जिनके पास कुछ नकदी व जेवरात जैसे कीमती सामान बरामद हुआ है। लेघा ने बताया कि इन बदमाशों ने पैसे व कीमती सामान कहां से चुराया इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया। जहां-जहां इन्होंने सफर किया उन सभी रूट्स के स्टेशनों पर सूचना पहुंचाई गई, ताकि कहीं पर किसी यात्री का सामान व नकदी चोरी हुई वह जीआरपी बीकानेर पुलिस से संपर्क कर सकता है।


