अवैध शराब पर इस थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, कार व शराब जब्त

अवैध शराब पर इस थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, कार व शराब जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूगल पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध शराब व कार को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कैलाश सांदु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा अमरजीत चावला आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में बाबुलाल सउनि मय टीम द्वारा आरडी 710 पर नाकाबंदी शुरु की गयी। इस दौराने एक स्वीफ्ट कार का चालक नाकाबंदी को तोङकर भगाकर ले गया। जिसका करीबन 7 किलोमीटर पीछा कर स्वीफ्ट कार को पकड़कर तलाशी ली गयी तो कार से कुल 10 पेटी (480 पव्वे) अवैध देशी शराब बरामद कर आरोपी विनोद गिरी व धर्मेन्द्र गिरी को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में प्रकरण दर्ज किया, जिसकी जांच धर्मेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी द्वारा जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |