
बीकानेर जिले के इस थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोल्ड पकड़ा






खुलासा न्यूज, लूनकरणसर/लोकेश बोहरा। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। संग्दिध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में बीकानेर जिले की महाजन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने अर्जुनसर चेक पोस्ट पर 117.10 ग्राम सोना पकड़ा है। यह कार्रवाई लूनकरणसर सीओ नोपाराम भाकर के नेतृत्व में महाजन पुलिस द्वारा की गई है। जहां पुलिस ने अर्जुनसर चेक पोस्ट पर एक कार से यह सोना बरामद किया है। चालक द्वारा संतोष जनक जवाब न देने पर सोना जब्त कर उच्च अधिकारी को सूचित किया है।


