कोलायत पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बाइक चोरी की गैंग को पकड़

कोलायत पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बाइक चोरी की गैंग को पकड़

बीकानेर। जिले में पिछले कुछ महिनों से बाइक चोर पूरी तरह से सक्रिय रुप से बाइकों की चोरी कर रहे थे। पुलिस थानों में आये दिन बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे। कोलायत थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि पुलिस बाइक चोर के मामले में छानबीन कर रही थी तभी उनको मुखबिर से सूचना मिली तहसील में कुछ लोग है जो मोटरसाइकिल चोरी करके कम रुपये में बेच रहे है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोतीलाल पंचारिया पुत्र मूलाराम जाति ब्राह्मण उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 उपरला बास कोलायत, रामकरण उर्फ करण उर्फ कन्यालाल पुत्र श्रवण राम जाति भांड उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर झझू बास कोलायत, विनोद पुत्र जगदीश जाति भांड उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 3 झझू बास कोलायत, श्याम उर्फ अर्जुन पुत्र बधावा राम जातिवाद उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 3 सुभाष कोलायत, सुनील गिरी पुत्र कालू गिरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 7 उपवास कोलायत को गिरफ्तार करके इनकी निशानदेही से छह मोटरसाइकिल बरामद की है। जिनमें से एक मोटरसाइकिल पीएस नया शहर में वांछित है तथा एक मोटरसाइकिल पीएस जांबा जोधपुर में वांछित है। बिश्नोई ने बताया कि इन पांच मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में विकास विश्नोई थानाधिकारी, हैड कांस्टेबल सुभाष यादव, हैड कांस्टेबल राधेश्याम, एफसी खेमराज, डीआर उमेदराम शामिल थ

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |