
आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही, शहर के इस इलाके में आठ भट्टिया व हजारों लीटर हथकढ़ शराब बनाने वाले वाश को किया नष्ट






हनुमानगढ़। आबकारी विभाग की टीम ने टाउन थाना क्षेत्र में हथकढ़ शराब बनाने के गढ़ में दबिश देकर कच्ची शराब बनाने की आठ भट्टी और पांच हजार लीटर वाश नष्ट करवाया। यह कार्रवाई आबकारी निरोधक दल जोन बीकानेर के उपायुक्त पोमाराम और जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़, संगरिया, नोहर, भादरा के प्रहराधिकारियों की ओर से सोमवार को संयुक्त रेड का आयोजन कर गांव गंगागढ़, देबूघाट, गंगाघाट में दबिश दी गई। मौके पर करीब पांच हजार लीटर उत्तेजित लाहण (हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वाश) और कच्ची शराब निकालने की भट्टी नष्ट की गई।
जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि आबकारी विभाग हनुमानगढ़ की ओर से अवैध हथकढ़ शराब की कशीदगी और बिक्री की रोकथाम के लिए निरन्तर गश्त का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
ेसोमवार को की गई कार्रवाई में आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ के प्रहराधिकारी विनोद सिंह, नोहर प्रहराधिकारी अमर सिंह, संगरिया प्रहराधिकारी कमल सिंह, भादरा प्रहराधिकारी विरेन्द्र सिंह और आबकारी अधिकारी हनुमानगढ़ कार्यालय के जमादार हुसैन खान और जाप्ता शामिल रहा।


