
बीकानेर रेंज कार्यालय स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 हजार का घोषित था ईनाम





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेंज कार्यालय स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉर्डर इलाके में हेरोइन तस्करी के प्रकरण में फरार 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसा पकड़ा गया आरोपी सोनू सरदार अंतर्राष्ट्रीय हेरोइन तस्कर है। दरअसल, रेंज आईजी ओमप्रकाश द्वारा बीकानेर रेंज में वांछित व ईनामी अपराधियों, संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन व्रज’ के अन्तर्गत बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर जिले के पुलिस थाना घड़साना के अभियोग संख्या 281 दिनांक 21.06.2023 धारा 8/21,28,29,30 एनडीपीएस एक्ट व 188 भादसं में 2023 में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी के प्रकरण में मौका पर 02 किलो ग्राम हेरोइन व एक मारूती कार जब्त कर आरोपी कैलाश, जयमल, जनबा अली उर्फ जागू, राजपाल उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया। बाद अनुसंधान से आरोपी गोपालसिंह उर्फ बाबा को प्रकरण में मुख्य तस्कर सोनू सरदार उर्फ हनीसिंह पुत्र लाभसिंह जाति जटसिख निवासी साहवा जिला चूरू जो लम्बे समय से रूहपोश होकर फरारी काट रहा था। जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, जिला अनूपगढ़ द्वारा 10000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। तस्कर सोनू सरदार उर्फ हरीसिंह हेरोइन मादक पदार्थ तस्करी का अंतर्राष्ट्रीय तस्कर है जो पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत मे बॉर्डर इलाको में हेरोइन तस्करी को अंजाम देता है व बाद में हेरोइन राजस्थान, हरियाणा, पंजाब क्षेत्रों में खपत कर देता था। तस्कर सोनू सरदार उर्फ हरीसिंह आदतन मादक पदार्थ तस्कर है जो शातिर व चालाक है, जो पिछले लम्बे समय से फरारी काट रहा था। रेंज कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन वज्रÓ के तहत रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने लगातार आसूचना संकलन कर हरियाणा के सिरसा जिले से दस्तयाब किया गया। आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के सम्बन्ध में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान किया जाएगा।

