
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध हथियार सहित दो लडक़ों को दबोचा, पिस्टल व मैगजीन बरामद





बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध हथियार सहित दो लडक़ों को दबोचा, पिस्टल व मैगजीन बरामद
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में पुलिस ने मध्यप्रदेश के हथियार तस्कर शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस को दो पिस्टल और चार मैगजीन बरामद हुई है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने खाजूवाला पुलिस के साथ मिलकर की है।
खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि दो पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद किए गए हैं। डीएसटी व खाजूवाला पुलिस ने मिलकर छापेमारी की है। जिसमें शिवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उससे दो पिस्टल बरामद हुई। शिवा बीकानेर के बज्जू थाने का हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर हथियार सप्लाई का काम करता है। साल 2024 में 12 हथियार और 40 राउंड के साथ बीकानेर पुलिस ने श्रवण सोडा को भी पकड़ा था। पुलिस ने शिवा के साथ ही समीर नामक एक युवक को भी दबोचा है। उससे भी पिस्टल और मैगजीन बरामद किए गए हैं। महज 19 साल का समीर खाजूवाला के वार्ड संख्या तीन का रहने वाला है।
साइबर सेल की भूमिका
दरअसल, बीकानेर की साइबर पुलिस पिछले कई दिनों से इन युवकों के पीछे लगी हुई थी। साइबर पुलिस के एएसआई दीपक कुमार यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों को दबोचा। इन दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे से चैट की है। जिसमें हथियारों के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद से दोनों पुलिस के रडार पर थे।

