
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 51 करोड़ के साईबर ठगी के आरोप में शहर के इन 6 लोगों को पकड़ा, देखे वीडियों





बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 51 करोड़ के साईबर ठगी के आरोप में शहर के इन 6 लोगों को पकड़ा, देखे वीडियों
बीकानेर। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह को बीकानेर पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में की गई। थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि कुल छह लोगों को पकड़ा है, जो बैंक खातों को रेंट पर लेकर आगे देते थे, बीच में खुद कमीशन खाते थे। इस तरह फ्रॉड करते थे। इनको पकडऩे के लिए पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एसपी के निर्देशन में सौरभ तिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साईबर के निकट सुररविजन में टीम गठित कर इनको पकड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ऐसे छह लोगों को पकड़ा है, जो बीकानेर के ही रहने वाले है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को सदर थाने में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीकानेर मे साइबर ठगी करने वाले गिरोह के छ: सदस्यों को दबोचा है जिनसे 75 संदिग्ध बैक खाते भारत के अलग अलग राज्यों में हुए फ्रॉड के कुल 51 करोड़ 81 लाख रपये में शामिल है। किये गये फ्रॉड केरल, महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलगाना, राजस्थान, पं. बंगाल, दिल्ली मध्यप्रदेश, औडिसा, आंध्रप्रदेश, बिहार, हरियाणा, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड व मेघालय में शिकायतें दर्ज है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि इस काम में बैककर्मियों की भूमिक भी संदिग्ध है। अभियुक्तों के पास से 8 बैक पास, 16 चैक बुक, 23 एटीएम, डेबिटकार्ड 3 अलग अलग फर्म की 3 सील मोहरे एक फार्म मय केवाईसी जब्त किये गये है। इसके साथ साथ सेविंग व करंट अकाउंट के डाटा भी मिले है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि 75 बैक खातों को साईबर फा्रॅड के प्रयोग में लेकर अवेध लेनदेन के काम में लिया जाता था। आमजन को 5 से 15 हजार रुपयों एक खाते के बदले दे देते है व खाता धारक व बैक खाते किट प्राप्त कर लेते थे।
इनकों को पकड़ा
समर्थ सोनी पुत्र श्री महेश सोनी निवासी वल्लभ गार्डन, धर्मनारायण पुत्र दाउलाल सिंह निवासी वल्लभ गार्डन, रोहित सिंह सोलंकी पुत्र रणजीत सिंह सोंलकी निवासी सुदर्शन नगर, शिवनारायण सिंह पुत्र दाउलाल निवासी वल्लभ गार्डन, विकास बिश्नोई पुत्र गोपीराम बिश्नोई निवासी फुलासर बज्जू, गुरुदेव बिश्नोई पुत्र तेजाराम ज्याणी निवासी धोरा बास बज्जू
गिरफ्तार करने वाली टीम
खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साईबर, सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी, जेएनवीसी दीपक यादव सउनि, रामकरण सउनि, दिलीप सिंह सउनि, कानदान हैडकांनि, अब्दुल सतार, योगेन्द्र हैडकांनि, महावीर हैडकांनि, श्रीराम, सूर्यप्रकाश कानि, देवेन्द्र कानि, लखविन्द्रसिंह कानि, मुकेश कानि, प्रभु कानि, बाबूलाल कानि, गोविन्द्र कानि, सुभाष कानि, महेन्द्र कानि, प्रदीप कानि, सत्यनारायण कानि, धर्मेन्द्र कानि, राजेन्द्र डीआर शामिल थे।
खुलासा की अपील
अगर आपके साथ भी ठगी जैसी कोई घटना होती है तो आप साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवायां।

