
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रुप से करोड़ों रुपये का डोडा पोस्त ले जा रहे तस्कर व डोडा पोस्त जब्त किया



बीकानेर। जिले में पिछले काफी महीनों से तस्कर सक्रिय रुप से काम कर रहे है आये दिन स्थानीय पुलिस अवैध तरीके शराब व डोडा पोस्त जब्त करने के बावजूद भी तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि आये दिन इस रास्ते से अवैध रुप से नशीला पदार्थ ले जाते है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस भी समय समय नाकाबंदी करके इन तस्करों को पकड़ती है। इसी क्रम में मंगलवार को नोखा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डामर के टैकर में करोड़ों रुपये के अवैध डोडा पोस्त भरकर लेकर जा रहा है। पांचू पुलिस और डीएसटी के मिलकर की गई इस कार्यवाही में देर रात बंधाला गांव के पास डामर के टैंकर में प्लास्टिक बैग में 14 क्विंटल से अधिक डोडा भरा हुआ पकड़ा गया। ये कार्यवाही पांचू थाना अधीक्षक सुभाष चंद द्धारा की गई । अंधेरे का फायदा उठा कर दो युवक भाग निकले तो वही कापरडा,जोधपुर निवासी कैलाश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

