
बीकानेर पुलिस की नशा व शराब माफियों पर बड़ी कार्यवाही, अधेरा छंटने से पहल अपराधियों के घरों व ठिकानों पर दबिश






बीकानेर । चुनावों से पहले अपराधियों, नशा माफियाओं और शराब माफियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत पांच से करीब अपराधियों को गिरफ्त में लिया। रेंज आईजी ओमप्रकाश केनिर्देश पर आकस्मिक अंदाज की कार्यवाही के दौरान पुलिस में अल सुबह अंधेरा छंटने से पहले ही अपराधियों के घरों और ठिकानों पर दबिश देने के लिये पहुंच गई। करीब तीन घंटे तक धूंआधार अंदाज में चली इस कार्यवाही केदौरान रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ की पुलिस टीमों ने करीब पांच सौ अपराधियों को गिरत में लेकर उन्हे थानों की हवा खिलाई। खास बात यह है कि आईजी खुद इस कार्यवाही की मॉनिटरिंग करते रहे। इस अभियान की सफलता के लिये अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और तमाम थानों, ऑफिस, पुलिस लाईन, यूआरटी, आरएसी के जवानों को कार्यवाही टीमों में शामिल किया गया।आईजी का निर्देश मिलते ही जिलों एसपी और एएसपी ने इन टीमों को ब्रीफ कर रवाना कर दिया। हैरानी की बात तो यह रही कि अभियान के तहत रेंज बीकानेर के सीमावर्ती हरियाणा के हिसार रेंज के जिलों एवं पंजाब के फरीदकोट व फिरोजपुर रेंज पुलिस द्वारा भी ऐसे अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। 1087 स्थानों पर हुई छापामारी आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को चलाये गये अभियान के दौरान रेंज के चारों जिलों में1076 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 269 टीमों ारा कुल 1087 स्थानों पर दबिश देकर कुल 499 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें से 208 स्थाई वारन्टी और फरार अपराधी भी शामिल है। कार्यवाही मेंजघन्य अपराधों व सामान्य अपराधों के अजमानतीय अपराधों में वाछित 37 अपराधियों को गिरतार किया गया। 176 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरतार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा/लोक शांति भंग करते,शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध आर्स एट के तहत चार प्रकरण दर्ज किए गए और चार अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, छह कारतूस जत किए गए। 40 प्रकरण अवैध शराब का धं करने वालो के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 36 अपराधियों को गिरतार किया गया। वहीं आठ प्रकरण एनडीपीएस एटके दर्ज किया गया जिसमें गिरतार 10 अपराधियों के कब्जे से 18.700 किग्रा डोडा पोस्त, 55.20 ग्राम अफीम, 27 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। कार्यवाही में जुआ व अन्य एट के 24 प्रकरण दर्ज कर 24 अपराधियों को गिरतार किया जाकर 8575 रूपये जुआ-सट्टा राशि, 4 धारदार हथियार किये गये।


