बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गुम हुए सैकड़ों मोबाइल किये बरामद, अन्य राज्यों से भी होगी बरामदगी, देखे वीडियों

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गुम हुए सैकड़ों मोबाइल किये बरामद, अन्य राज्यों से भी होगी बरामदगी, देखे वीडियों

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गुम हुए सैकड़ों मोबाइल किये बरामद, अन्य राज्यों से भी होगी बरामदगी, देखे वीडियों
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गुम हुए करीब 125 मोबाइलों को ढूढ लिये है। जिसमें तीन जनों कोहाथोंहाथ सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालयराजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल कें संबंध में विशेष अभियान ऑपरेशन एन्टी वायरस केतहत कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोन की गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर गुम हुए मोबाइल को ट्रेस करने बीकानेर पुलिस कीबड़ी कार्यवाही रही है। जला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में कई लोगो के मोबाईल गुम होने की शिकायत फरियादियों द्वारा दूरसंचार विभाग के ऑनलाईन पोर्टल सीईआईआर पर दर्ज करवाने व साईबर सैल में लगातार प्राप्त हो रही थी, फरियादियों में से ज्यादातर महिलायें, बुजुर्ग, विद्यार्थी व मजदूर वर्ग के लोग थे तथा ज्यादातर लोगों के द्वारा बडी मुश्किल से किरतों पर मोबाईल खरीदे गये थे। फरियादीयों की परेशानियों व लगातार मोबाईल गुम होने की शिकायतों को देखते हुये साईबर सैल के द्वारा लगातार गुम हुये मोबाईलों की बरामदगीयां की जा रही है उक्त गुम मोबाईल के संबंध में पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा ऑनलाईन पोर्टल सीईआईआर पर दर्ज गुम हुये मोबाईलों की बरामदगी के लिये राज्य स्तर पर दिनांक 10.07.2024 से 31.07.2024 तक विशेष अभियान ऑपरेशन एन्टी वायरस चलाया जा रहा है, जिसमें सभी रेंज पुलिस मुख्यालय को ज्यादा से ज्यादा लोगो को ऑनलाईन पोर्टलसीईआईआर के संबंध में जानकारी देना व गुम हुये मोबाईल बरामदगी करने के आदेश दिये गये। उक्त आदेश की पालना में ओमप्रकाश (आईपीएस) महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के नेतृत्व में दीपक शर्मा (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्री प्यारेलाल शिवराण (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर को जिला बीकानेर में गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई। गुम हुये मोबाईलों को सर्च करने के लिये पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) स्वयं के निकट सुपरविजन में जिला बीकानेर में समस्त थाना पुलिस व साईबर सैल की टीमों का गठन किया गया, उक्त टीमों के द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत व मोबाईल गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 125 (मात्रएक सौ पच्चीस) मोबाईल बरामदगी की गई जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग कुल 32 लाख रूपये के आस-पास है। बरामद:शुदा मोबाईल बुजुर्ग, महिलाएं, मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले व विद्यार्थियों के थे। बरामदशुदा मोबाईल फरियादीयों को लौटाने पर सभी फरियादीयों के चेहरे खिल उठे।

बरामद:शुदा मोबाईलों को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा फरियादियों को लौटाये जाकर साईबर अपराध, सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के बचाव एवं सतर्क रहने हेतु जानकारी दी गई।
सीईआईआर व गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेस आउट किये गये मोबाईल
पुलिस थाना कोटगेट 20
पुलिस थाना साईबर 13
पुलिस थाना नयाशहर 10
पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ 06
पुलिस थाना एमपीनगर 05
पुलिस थाना बीछवाल04
पुलिस थाना लूणकरनसर 02
पुलिस थाना कालू 02
पुलिस थाना कोलायत 02
पुलिस थाना बज्जू 01
पुलिस थाना नाल 01
पुलिस थाना गजनेर01
पुलिस थाना पांचू 01


बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |