बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 40 हजार इनामी को दबोचा - Khulasa Online

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 40 हजार इनामी को दबोचा

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 40 हजार इनामी को दबोचा
बीकानेर। राजस्थान स्तर पर टॉप 25 में शामिल 40 हजार इनामी प्रदीप भुवाल 10 महीने बाद को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी

निजी गाड़ी में फरारी काट रहा था पुलिस को देखकर रोही में गाड़ी ले गये। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जानकारी मिली की आरोपी बीकानेर के खिंदासर में है तो पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया जसरासर थानाधिकारी संदीप बिश्नोई व साइबर से दीपक यादव व रमेश कुमार प्यारे लाल स्योरान ने इस पर काम करने शुरु किया तो जानकारी मिली कि आरोपी खिंदासर की रोही में पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी ने निजी गाड़ी कच्चे रास्ते में उतार कर छुप गया पुलिस ने रात को रोही में 2 घंटे की झांडियों में बैठा रहे जैसे ही गाड़ी से बाहर आया पुलिस ने दबोचा लिया। आरोपी प्रदीप भुवाल पांचू का हिस्ट्रीशीटर है अवैध मादक पर्दाथ के मामले में था वांछित व ।डीएसटी व साइबर सेल ने आरोपी को 6 माह से कर रही थीं तलाश , आरोपी अलग अलग जगहों पर निजी गाडी में रहकर काटी थीं था फरारी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26