Gold Silver

बड़ी कार्यवाही / बीकानेर- 4 शातिर चोर गिरफ्तार , करीब 17 चोरियां क़बूली

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । चोरी करने के मामले में पूगल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पूगल पुलिस ने 30 जुलाई को चोरी के मामले में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में करीब 17 चोरियां करना स्वीकार की है। पुलिस ने 31 जुलाई को परिवादी शिवशंकर द्वारा दर्ज करवाए मामले में कार्रवाई करते हुए आईजी बीकानेर ओमप्रकाश के निर्देशन पर पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने मनसा पंजाब के रहने वाले मखनङ्क्षसह,श्रीगंगानगर के रहने वाले सोनू बावरी, घड़साना निवासी जुगल ङ्क्षसह और भटिण्डा के रहने वाले लालसिंह उर्फ लाली को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने जिनसे पुछताछ में 17 चोरियां करना स्वीकार किया गया। आरोपियों ने छतरगढ़, रावला, कोलायत जामसर, सूरतगढ, बीकानेर सहित अनेक जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि सूरतगढ़ में दो माह, सूरतगढ़ बस स्टैंड के पास दो माह पहले जेब काटने, धान मंडी सूरतगढ़ मे 6 माह पूर्व मूंगफली चोरी करने, जामसर में 2 माह पूर्व बकरा चोरी करने, रावला रोड़ पर डेढ़ माह पूर्व नगदी चोरी, संसारदेसर में डेढ़ माह पूर्व सोलर बैटरी, आरडी 465 में तीन माह पूर्व मोबाइल चोरी, किसनपुरा में जुन में तीन एलसीडी, आरडी 682 में जुलाई में घर में चोरी, पूगल में जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है।

वहीं कोलायत में 5 दिन पहले जेवरात, नगदी चोरी की, 15 दिन पहले संगरिया और सूरतगढ़ के बीच में महिला के गले से सोने की चैन, कोलायत में 15 दिन पहले घर में सेंधमारी, हनुमानगढ़ जंक्शन में 2 साल पहले एक बाइक, सरदारशहर में 3 माह पहले सोने-चांदी और नकदी, धन्नासर में 4 साल पहले सोने चांदी, नोहर में 4 साल पहले चोरी की वारदात को स्वीकार किया है।

Join Whatsapp 26