
बीकानेर में बड़ा हादसा, कार ने कइयों को उड़ाया! आधा दर्जन से अधिक घायल, पुलिस बल मौके पर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन के सामने सुभाषपुरा वाली रोड़ पर अभी अभी हादसा हुआ है। घटना करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है । बताया जा रहा है की नशे में धुत स्विफ्ट गाड़ी सवार ने केम्पर गाड़ी, सब्जी के ठेले व साइकिल सवार व राहगीरों को कुचल दिया । बताया जा रहा है इस हादसे में करीब 7 से आठ जने गंभीर घायल हुए है । जिन्हें पीबीएम ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस दल पहुंच गया है। मौके पर आरएसी व पुलिस की आठ से दस गाड़ियां पहुंची हुई है। सीओ सिटी व सीओ सदर सहित शहर के एसएचओ मौके पर डटे हुए है।


