
बीकानेर मे बड़ा हादसा बॉयलर फटाने से एक की मौत






बीकानेर।सुजानदेसर रोही स्थित ट्रिटमेंट का बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बॉयलर फटने के कारण तेज धमाका हुआ। जिससे एकबारगी आसपास हड़कंच मच गया। सूचना पर गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। थानाधिकारी ने बताया कि बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों ट्रिटमेंट प्लांट के गैस होज में गैस टेस्टिंग का काम चल रहा था। होज के छत पर दो मजदूर चढ़े हुए थे जो कि काम कर रहे थे। इस दौरान बॉयलर फटा और गैस होज बिखर गया। जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई।


