
टला बड़ा हादसा: अचानक इस अस्पताल के कमरे की छत गिरी





टला बड़ा हादसा: अचानक इस अस्पताल के कमरे की छत गिरी
बीकानेर। जिले के नौरंगदेसर गांव में बनी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के एक कमरे की छत गिर गई। अचानक छत गिरने से पूरी अस्नपताल में अफरा तफरी मच गई। यह तो गनीमत रही कि छत गिरने के एक घंटे बाद ही उस कमरे में टीकाकरण का कार्यक्रम हो ना था घटना के समय कमरे में कोई नही था। कमरे की पट्टियां टूटने से कमरे के अंदर पड़ा फर्नीचर व अन्य सामान दब गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पूरा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र जर्जर हो चुका है आज तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। जिसका परिणाम ये हुआ कि आज छत नीचे गिर गई। अगर टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु होता तो जानमाल की हानि होती।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |