
बडा हादस टला: बस व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत






बीकानेर। रिडमलसर के पास मंगलवार दोपहर को उस समय हडक़ंप मच गया जब एक ट्रक व बस की टक्कर हो गई। टक्कर भी जबरदस्त थी जिससे बस का आगे का हिस्सा पूरा तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह तो गनीमत रही कि टक्कर लगने के बाद भी एक भी जने के लगी नहीं तब जाकर सांस में सांस आई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सडक़ से हटवाये है।


