बीकानेर: हुलिया बदलने में माहिर साईकिल चोर पकड़ा, जुए-सट्टे में गंवाए 80 लाख

बीकानेर: हुलिया बदलने में माहिर साईकिल चोर पकड़ा, जुए-सट्टे में गंवाए 80 लाख

बीकानेर: हुलिया बदलने में माहिर साईकिल चोर पकड़ा, जुए-सट्टे में गंवाए 80 लाख

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बंद घर से चोरियां करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की साइकिल बरामद की गई है, जिससे वह घरों में सेंधमारी भी करता था। जानकारी के अनुसार मेरठ के मवाना निवासी तुषार (24) पुत्र शिवकुमार जाटव को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। खास बात यह है कि इस चोर ने चोरी से आए लगभग 80 लाख रुपए जुए-सट्टे में गंवा दिए। नकबजन तुषार बेहद शातिर है। वह हुलिया बदलने में माहिर है। वह साइकिल से ऐसे घरों की रैकी करता, जिनके मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ होता है। बाद में वह मौका पाकर दीवार फांद कर घर में घुसता और सारा सामान बटोर कर ले जाता है। वह साइकिल से ही वारदात करने जाता है। पुलिस जांच में नकबजन तुषार ने बताया कि वह एक वारदात को करने के बाद 10 से 15 दिन तक मेरठ या अन्य दूसरी जगह पर चला जाता। वह एक बैग अपने साथ रखता है, जिसमें चोरी करने के औजार और कपड़े रखता है। वारदात करके बाहर निकलता है, तो दूसरे कपड़े पहन कर निकलता है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो। वह जब बीकानेर आता है, तो घरों के आगे से साइकिल चुरा कर वारदात करने जाता है। आरोपी ने थाना इलाके में 25-30 चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। उसके कब्जे से नकबजनी के काम में लिए जाने वाले औजार, सरिए, कटर, पेचकस बरामद किया गया है। आरोपी तुषार ने घरों से सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी की। उसने करीब चोरी के माल से प्राप्त 80 लाख रुपए जुआ-सट्टा के शौक में खर्च कर दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |